जीवन रक्षक सैनिक हरगोविंद कुशवाह ने बचाई दो बच्चों की जान
-------------------------------------
दतिया। दतिया जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान सूर्य देव की नगरी उनाव बालाजी धाम में पहुज नदी तट पर नहा रहे दो बच्चों की डूबते समय मंदिर में तैनात जीवन रक्षक सैनिक हरगोविंद कुशवाहा ने एक बार फिर अपनी सतर्कता का परिचय देते हुए दो बच्चों की डूबने से जान बचाई है। बताया गया है कि दोनों बच्चे सुर मंदिर बालाजी धाम में पहुंच नदी में नहा रहे थे और नहाते नहाते दोनों बालक नौशाद पुत्र स्मालखा 12 वर्ष निवासी उनाव एवं कल्लू पुत्र आरिफ खान 9 वर्ष निवासी उन्नाव नई नदी में बुधवार नदी में नहाने गए हुए थे। नहाते समय वह नदी में डूबने लगे जिस पर तैनात सैनिक हरगोविंद कुशवाहा ने दोनों बालकों को डूबते हुए देख लिया और देखते हैं नदी में छलांग लगा दी और दोनों बच्चों को सकुशल बचा लिया। जिससे नौशाद एवं कल्लू की जान बच गई। एक बार फिर सूर्य मंदिर मंदिर में तैनात जीवन रक्षक हरगोविंद कुशवाहा ने डिपार्टमेंट का नाम और ऊंचा कर दिया है।
-------------------------------------
दतिया। दतिया जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान सूर्य देव की नगरी उनाव बालाजी धाम में पहुज नदी तट पर नहा रहे दो बच्चों की डूबते समय मंदिर में तैनात जीवन रक्षक सैनिक हरगोविंद कुशवाहा ने एक बार फिर अपनी सतर्कता का परिचय देते हुए दो बच्चों की डूबने से जान बचाई है। बताया गया है कि दोनों बच्चे सुर मंदिर बालाजी धाम में पहुंच नदी में नहा रहे थे और नहाते नहाते दोनों बालक नौशाद पुत्र स्मालखा 12 वर्ष निवासी उनाव एवं कल्लू पुत्र आरिफ खान 9 वर्ष निवासी उन्नाव नई नदी में बुधवार नदी में नहाने गए हुए थे। नहाते समय वह नदी में डूबने लगे जिस पर तैनात सैनिक हरगोविंद कुशवाहा ने दोनों बालकों को डूबते हुए देख लिया और देखते हैं नदी में छलांग लगा दी और दोनों बच्चों को सकुशल बचा लिया। जिससे नौशाद एवं कल्लू की जान बच गई। एक बार फिर सूर्य मंदिर मंदिर में तैनात जीवन रक्षक हरगोविंद कुशवाहा ने डिपार्टमेंट का नाम और ऊंचा कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ