Music

BRACKING

Loading...

✒पूजा यादव बनी भोजली उत्सव-2019 की विजेता



*(बिर्रा में भोजली प्रतियोगिता संम्पन्न)*

*✍बिर्रा-भाद्रपद कृष्ण पक्ष प्रतिपदा को मनाएं जाने वाला भोजली पर्व जिसे "कजली" भी कहते है गाजे-बाजे के साथ देवी गंगा देवी गंगा-लहर तुरंगा..... गाते हुए माताएं-बहनें  राजमहल से पूजा अर्चना कर घनवासागर तालाब में विसर्जित किया गया।जहां दाऊबाबा चौरा में सर्वश्रेष्ठ भोजली पर ग्राम पंचायत द्वारा नगद व थवाईत डेलिनिड्स- शुभम किराना की ओर से गिफ्ट्स पुरस्कार स्वरूप वितरण कार्यक्रम रखा गया था।इस अवसर पर सरपंच श्रीमती डिम्पल कर्ष ने सभी को भोजली की शुभकामनाएं देकर भोजली की महत्ता बताई।वही भागवत प्रवक्ता पं. गीताप्रसाद तिवारी ने कहा कि भोजली मां भगवती की अराधना का पर्व है जिसे नवमी तिथि से थाली-परात में उगाकर पूजा अर्चना की जाती है इस आने वाले समय में फसल की अच्छी पैदावार पर जानकारी ली जा सकती है।सरपंच प्रतिनिधि गोपीचंद कर्ष ने भी ग्रामीणों को संबोधित किया।कार्यक्रम में प्रथम पूजा यादव को 500 रू.व गिफ्ट्स से सम्मानित किया गया।द्वितीय सानिया यादव,तृतीय अंजली नामदेव, चतुर्थ भारती धीवर,पंचम कु.सिमरन थवाईत, छठवां मंजू प्रधान, सांतवा दूर्गा पटेल, आठवां श्रीमती महेतरीन कहार,नवम चंद्रिका केंवट,दसवाँ मुस्कान पटेल एवं अन्य को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।कार्यक्रम का संचालन मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने किया।इस अवसर पर त्रियुगीकुमार दुबे,विजयबहादूर सिंह, निलाम्बर सिंह, श्रवणकुमार थवाईत, लक्ष्मी देवांगन, श्यामसुंदर वैष्णव, धनीराम केशरवानी, कुलकीत साहू,श्रीमती सेवती धीवर,डाँ कुशल पटेल,नरेन्द्र यादव,सुदर्शन वैष्णव, मन्नूलाल पटेल, फिरतसिंह,रामझूल,बहोरन,मसतराम धीवर,धनेश पटेल सहित ग्रामीण बडी संख्या में शामिल हुए।*


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ