दतिया। ब्रेकिंग।
दतिया सायबर सैल को मिली बडी सफलता। गुम हुए 27 मोबाइल बरामद। ASP आरडी प्रजापति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी। ASP ने ऑफिस में बुलाकर संबंधितों को मोबाइल वितरित कर सावधानी से मोबाइल का उपयोग करने की समझाइश दी। सायबर सैल को मिले मोबाइलों में पुलिस कर्मियों और पत्रकार का भी मोबाइल शामिल है।
इनके मिले मोबाइल
विशाल गोस्वामी दतिया, मानवेन्द्र सिंह यादव भांडेर, राजा खान दतिया, अंकित शर्मा गोराघाट, सूरज यादव दतिया, अनुरुद्ध दांगी दतिया, विश्राम सिंह बघेल भांडेर, स्वर्ण सिंह दतिया, गोविन्द सिरोलिया दतिया, गौरव सिंह सिकंदरपुर भांडेर, भूपेंद्र कुशवाहा दतिया, संजीव गुर्जर मुरैना, आकाश रजक दतिया, रामनिवास यादव जौरा, बृजेश त्रिवेदी दतिया, स्वाति नायक दतिया, यशवंत सिंह जाटव दतिया, शिवम कुशवाहा दतिया, इमरान खान दतिया, प्रमोद मांझी दतिया, रवि यादव दतिया, समीर खान सालौन, शिवकुमार यादव दतिया, विजय गोस्वामी दतिया, संजय रजक भांडेर एवं दशरथ मालवीय नीमच के मिले मोबाइल।
0 टिप्पणियाँ