Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा राजमहल दीवान मुहल्ले में मटकाफोड का आयोजन

*✒बिर्रा राजमहल दीवान मुहल्ले में मटकाफोड का आयोजन

*(बजरंग दल व गौरक्षा युवा मंच का आयोजन)*

*✒बिर्रा-जन्माष्टमी पर्व पर आयोजित मटका फोड़ प्रतियोगित का आयोजन राजमहल चौक - दीवान मुहल्ला में रखा गया था जिसमे नीचे आँखों में पट्टी बांधकर मटकाफोड में 20 फिट चलकर लक्ष्य में रखे मटका फोड़ना था जिसमे लक्ष्मी पटेल(एल एन पी) ने  ने बाजी मारी जिसे 501 रूपये नगद राशि प्रदान किया गया।वही पाईप में  मलखंभ  प्रतियोगिता में जिसमे 20 फिट पाइप जिसमे ग्रीस लगा हुआ था उसके ऊपर मटका रखा हुआ था इसके विजेता रहे निल कंठ धीवर जिसे स्व.पं.धोधीप्रसाद पांडेय स्मृति में पं.अर्जून महराज की ओर से 1001 रूपये नगद राशि से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ पं. जितेन्द्र तिवारी के मंत्रोच्चार से राजमहल के युवा राजकुमार राहूल बाबा,चेतन बाबा,सूबू बाबा,सनी दुबे,सुभाष यादव,बजरंग पटेल द्वारा फीता काटकर किया गयया।जिसमे उपस्थित रहे राजमहल से राहुल बाबा,चेतन बाबा,प्रतीक प्रताप सिंह,सोमू बाबा,         सुभाष यादव,टिंकू गुप्ता,शुभम,समीर,कृष्ण धीवर,रवि धीवर,सन्नी दुबे,राजकुमार,मोनू धीवर,,बुद्धेश्वर सिदार,,ननका,बबलू यादव,जगराम पटेल, सोमेश पटेल,ओमप्रकाश,मन्ना,नीरज कश्यप,मुकेश कश्यप,नारायण,पप्पू उपस्थित रहे।इसी प्रकार बाजार चौक में रमेश साहू ने मटकाफोड में प्रथम विजेता रहे।*

*टीप फोटो संलग्न*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ