Music

BRACKING

Loading...

अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए देशी शराव की 7 पेटियों के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।


शिवपुरी पुलिस ने  अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए देशी शराव की 7 पेटियों के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  श्री राजेश सिंह चंदेल के  निर्देशन में   दिनांक 28.9.19 को थाना दिनारा द्वारा अवैध  शराव के खिलाफ कार्यबाही करते हुए देसी प्लेन की 7 पेटी एक मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया ।
दिनांक 28.9.19 को थाना दिनारा पर मुखविर द्वारा सूचना मिली कि 2 लोग एक मोटर सायकल पर अवैध शराव का परिवहन कर कहीं बेचने के लिए ले जा रहे हैं ।  सूचना पर से थाना प्रभारी दिनारा ने सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर मार्गदर्शन में  पुलिस टीम बनाकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान दतिया रोड आरटीओ बैरियर के पास  रवाना किया।  पुलिस टीम द्वारा बैरियर के पास वाहन चेकिंग शुरू की गई कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर 2 लोग आते दिखे जिन्हें रोक कर  चैक किया गया नाम पता पूछते अपना नाम 1. संतोष पुत्र बनवारी लाल गुप्ता उम्र 32 साल निवासी रानीपुरा भंडारी फाटक दतिया 2. विजय पुत्र रामकिशोर गुप्ता निवासी  उनाव रोड गंजी के हनुमान के पास दतिया का होना बताया के पास से अवैध  7 पेटी देसी शराब कीमती करीब 17500 ₹ मिली व एक मोटर साईकल एमपी 32 एमएफ 3633 को जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यबाही कर गिरफ्तार किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ