Music

BRACKING

Loading...

वाल आफ फेम भोपाल के 8 स्कूलों को गोल्ड मेडल


कलेक्टर श्री पिथोड़े ने स्कूल प्रभारियों को सम्मानित किया
भोपाल | 05-सितम्बर-2019
 
    शिक्षक दिवस के अवसर पर आज कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने वर्ष 2018-19 के लिए दक्षता उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष दक्षता प्राप्त करने पर जिले के आठ स्कूलों के प्रभारियों को सम्मानित किया। 
   शासन द्वारा वर्ष 2018 -19 में दक्षता उन्ननय कार्यक्रम चलाया गया था  जिसमें बच्चों की विभिन्न विषयों में दक्षता को बढ़ाने के लिये शिक्षकों द्वारा विशेष प्रयास किये गये थे। यह तीन स्तर के कार्यक्रम के रूप में चलाए गए।  स्कूल के  90 प्रतिशत से अधिक बच्चों की दक्षता उन्नयन करने पर गोल्ड स्तर का प्रशस्ति पत्र दिया गया है। यह कार्यक्रम प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं के स्तर पर चलाया गया था। पचहत्तर प्रतिशत बच्चों का दक्षता  उन्नयन  होने पर सिल्वर और 60 प्रतिशत बच्चों के उन्नयन के लिये ब्रॉन्ज़ मेडल प्रशस्ति पत्र दिए गए हैं।
   आज कलेक्टर श्री पिथोड़े ने भोपाल जिले के 8 स्कूलों को गोल्ड स्तर पर आने पर शिक्षक दिवस पर कलेक्ट्रेट में कार्यक्रम के दौरान वाल ऑफ फेम के प्रशस्ति पत्र प्रदान किये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ