Music

BRACKING

Loading...

ले जा संदेश संस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया राजे श्री महंत ने


नगर पंचायत पलारी के बाजार चौक में नवरात्रि के पावन अवसर पर आयोजित *ले जा संदेश सांस्कृतिक* कार्यक्रम का शुभारंभ महामंडलेश्वर के पद से विभूषित राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज ने किया इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मदनलाल ठेठवार तथा दानवीर रमशीर वर्मा को विशेष रूप से याद किया गया, रज्जाक खान, रामखिलावन वर्मा, कुंदन साव, भूषण ठेठवार, सहदेव यादव, लाला वर्मा, हेमंत वर्मा, इंद्र कुमार वर्मा, सरपंच संघ के अध्यक्ष महेश बारले, प्रेम दास बघेल, यमलोक साहू, सुमित तिवारी, संदीप वर्मा ओम प्रकाश जायसवाल, निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य जन तथा दर्शक समूह बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ