*सिलादेही- समिस्थ ग्राम तालदेवरी मे बाजार पारा के पास नवयुवक दुर्गाउत्सव समिति द्वारा से दुर्गा की स्थापना कर अंत मे डी जे बाजा के साथ गांव का भ्रमणकर करते हुए बडे तालाब मे विसर्जन किया गया इसके साथ ही नवयुवक दुर्गाउत्सव समिति द्वारा जसगीत प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 07 10 2019 दिन सोमवार को रखा गया जो देर रात तक चला जिसमे 09 जसगीत प्रतिभागी ने प्रतियोगिता मे भाग लिया निणायक समिति द्वारा जय ठाकुर देव जसगीत पार्टी गोधना को प्रथम विजेता के रूप मे चयन किया गया जिसे प्रथम पुरस्कार 10001रुपये दिया गया इसी क्रम मे जय मां शारदा जसगीत पार्टी गतवा को दुतीय पुरस्कार 7001 रुपये जय मां सरस्वती जसगीत पार्टी पोङीशंकर को तृतीय पुरस्कार 5001 रुपये जय मां महामाया जसगीत पार्टी तेंदुवा को चतुर्थ पुरस्कार 3501रुपये माई शिगार जसगीत पार्टी चिस्दा को पंचम पुरस्कार 3001रुपये जय मां महामाया जसगीत पार्टी सेदरी को षष्ठम पुरस्कार 2101रुपये रामलखन जसगीत पार्टी चोरभटृठी को सप्तम पुरस्कार 1101 रुपये दिया गया एवं माता सेवा जसगीत पार्टी घोराडीपा जय मां परेतीन दाई जसगीत पार्टी घोराडीपा को 751रुपये सातवांना पुरस्कार के रुप मे प्रदान किया गया।*
0 टिप्पणियाँ