Music

BRACKING

Loading...

लखनऊ हाई कोर्ट के डिप्टी रजिस्टार ने किया दर्शन


लखनऊ( उत्तर प्रदेश) हाईकोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार श्री एसके द्विवेदी तथा शासकीय अधिवक्ता सुरेश कुमार तिवारी ने शिवरीनारायण पहुंचकर जगत प्रसिद्ध भगवान नरनारायण का दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया उन्होंने रोहिणी कुंड का भी दर्शन किया साथ ही कृष्णवट का दर्शन कर उसकी पत्तियां साथ ले गए इस अवसर पर उन्होंने महामंडलेश्वर के पद से विभूषित शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर राजेश्री डॉक्टर महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज से सौजन्य मुलाकात की महाराज श्री ने उन्हें साल एवं भगवान शिवरीनारायण का तैल चित्र भेंट करके सम्मानित किया उनके साथ आए हुए उनके सहयोगियों के अतिरिक्त मुख्तियार सुखराम दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, पुरेंद्र सोनी शिवरीनारायण थाने से उनके सहयोग के लिए आए हुए आरक्षक सहित अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ