Music

BRACKING

Loading...

ईनाम से कोई मतलब नहीं उजास ही एक किरण है-मनोज कुमार तिवारी



*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

*(सीजी ग्रुप की दीपावली विशेषांक "उजास" पर प्रतिक्रिया)*

*✒बिर्रा से जितेन्द्र तिवारी की खास रिपोर्टिंग-दैनिक समाचार पत्र छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवार द्वारा हर मौके पर पाठकों के लिए विभिन्न अवसरो में अनेकों नई-नई योजनाबद्ध पहल आयोजित करता है।इसी कडी में दीपावली पर्व पर दीपावली विशेषांक 300 पेज की पुस्तक "उजास" के लिए आफलाइन/आँनलाइन बुकिंग प्रारंभ की टीम के सभी सदस्यों ने मेहनत कर अपनी सहभागिता निभाई।जिसका परिणाम स्वरूप आज 300 पेज की पुस्तक पाठकों तक पहुंच रही है।इस संबंध में छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के प्रवक्ता मनोजकुमार तिवारी ने कहा कि भले ही ईनाम न मिला हो पर आज के दौर में पुस्तक का प्रकाशन करना अपने आप में चुनौती भरा काम है।इसके लिए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस परिवार को हमारी हार्दिक शुभकामनाएं।उजास वास्तव में एक किरण है इसमें साहित्यिक रचनाएं,गीत,गजल और अन्य ज्ञानवर्धक जानकारी समावेश है।जो आज के समय में पुस्तक के प्रति लगाव की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।उजास पुस्तक की सहभागिता में जिन्होंने कूपन के माध्यम से बुकिंग किये जिनमें कुछ लोगो को ईनाम भी मिला।और जिन्हें नही मिल पाया वे इस उजास को पाकर गदगद है।ऐसे ही शुभचिंतकों में संकुल प्रभारी लखनलाल कश्यप, शैक्षिक समन्वयक अरूणकुमार कश्यप,अधिवक्ता जितेन्द्र तिवारी(शिवरीनारायण),श्रवणकुमार थवाईत, मायाशंकर नामदेव,प्राधानाचार्य सम्मेलाल यादव,मनबोध पटेल,डाँ कुश पटेल,पवन देवांगन, साकेत शुक्ला,जीवनलाल साहू,संजू साहू,एकांश पटेल, छविकुमार पटेल, भूपेन्द्र कश्यप, शुभम / रानू थवाईत,रामेश्वर, डाँ लक्ष्मण पटेल, विशाल कश्यप, नयन साहू,नरेंद्रसिंह, शिवलाल कश्यप, आर्मी महराज सहित पाठकों ने अपनी शुभकामना दी है।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ