Music

BRACKING

Loading...

शोक समाचार


*श्रीमती मिलौन्तिन बाई पटेल*

*✒सिलादेही-ग्राम पंचायत सिलादेही भाठापारा निवासी ग्रामीण पशु चिकित्सक घासीराम पटेल की धर्मपत्नी श्रीमती मिलौन्तिन बाई पटेल (उम्र 70) का निधन 19 नवम्बर को हो गया है।वे कुछ समय से अस्वस्थ थीं।उनका अंतिम संस्कार स्थानीय हसदेव नदी मुक्तिधाम में किया गया।मुखाग्नि ज्येष्ठ पुत्र खेमलाल पटेल ने दी।अंतिम यात्रा में स्वजातीय बंधु सहित ग्रामवासी शामिल हुए।वे बिर्रा उपसरपंच श्रीमती संध्या पटेल की माता जी थी।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ