Music

BRACKING

Loading...

महाराष्ट्र में सरकार बनाने की कवायद तेज, देर रात शरद पवार से मिले उद्धव ठाकरे

मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में सरकार गठन की कवायद तेज हो गई है. इस बीच, गुरुवार देर रात शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) अपने बेटे आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) के साथ एनसीपी (NCP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) से मुलाकात की.
यह मुलाकात दक्षिणी मुंबई स्थित पवार के निवास ‘सिल्वर ओक’ पर हुई. पवार के नई दिल्ली से यहां शाम को लौटने के बाद ठाकरे उनसे मिलने पहुंचे. इस दौरान शिवसेना नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत और एनसीपी नेता अजीत पवार भी शरद पवार के घर पर मौजूद थे.
पृथ्वीराज चव्हाण बोले- कांग्रेस और एनसीपी में सहमति, शुक्रवार को शिवसेना से चर्चा करेंगे

बैठक ऐसे वक्त हुई जब कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने नई दिल्ली में कहा कि उनकी पार्टी और एनसीपी के बीच महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर सभी मुद्दों पर पूरी सहमति है और अब वह गठबंधन की संरचना को पूर्णरूप देने के लिए शिवसेना से बातचीत करेंगे.
चव्हाण ने कहा कि आगे की बातचीत अब मुंबई में होगी जहां कांग्रेस और एनसीपी अपने सहयोगी दलों से बात करेंगे. सूत्रों ने बताया कि तीनों दलों द्वारा राज्य में सरकार बनाने की घोषणा शुक्रवार को की जा सकती है. वहीं, शिवसेना के एक नेता ने कहा कि शुक्रवार को उद्धव ठाकरे पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं की बैठक को संबोधित करेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ