Music

BRACKING

Loading...

SBI बैंक में है अकाउंट तो अगले 10 दिन में कर लें ये काम, नहीं तो फंस जाएगा पैसा


sbi so recruitment 2019 notification
अगर आप पेंशनधारक हैं तो ये खबर आपके लिए काम की खबर है। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने सभी पेंशनधारकों को 30 नंवबर से पहले अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र (Life Certificate submission) जमा करने के लिए कहा है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपकी पेंशन रोकी जा सकती है। आपके पास करीब एसबीआई बैंक में लाइफ सर्टिफिकेट देने के लिए 10 दिन का समय बचा है।
यहां जमा करना होगा सर्टिफिकेट 
जीवित होने का प्रमाण पत्र एसबीआई बैंक की ब्रांच या अपने पास के आधार सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं। ये सर्टिफिकेट डिजिटली भीजमा कराया जा सकता है।
Complete your Life Certificate submission before 30th November, 2019 to ensure that your pension payments would continue.The certificate can also be submitted in person at SBI Branch or digitally at an Aadhaar outlet near you.
To know more, visit: https://t.co/XtubecH6Gj pic.twitter.com/407Sv7ylMg
— State Bank of India (@TheOfficialSBI) November 2, 2019

एसबीआई के पास हैं सबसे ज्यादा खाते
देश में सबसे ज्यादा पेंशन खाते एसबीआई के पास हैं। अगर आप रिटायर हो चुके हैं और आपकी पेंशन एसबीआई  के बैंक खाते में आती है तो आपको अपने जीवित होने का फार्म जमा करना होगा।
ऐसे भी जमा कर सकते हैं सर्टिफिकेट 
हर साल नवम्बर महीने में पेंशन धारकों के लिए लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना अनिवार्य होता है। अगर पेंशनधारक खुद नहीं आ सकते हैं तो घर के किसी अन्य व्यक्ति को भेज कर भी ये फार्म जमा करा सकते हैं। जो पेंशनर बैंक नहीं जा सकते वे किसी मजिस्ट्रेिट या गैजेट्ड अफसर से साइन कराकर अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।

पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम आपको बना सकती है लखपति, जानें कैसे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ