Music

BRACKING

Loading...

योगी सरकार के मंत्री ने कहा- हर हिंदू कम से कम 3 बच्चे पैदा करें


उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के श्रम कल्याण मंत्री सुनील भराला ने यहां सोमवार को कहा कि हिंदू कम से कम तीन बच्चा पैदा करे. उन्होंने हम पांच का भी नारा दिया. मंत्री ने पत्रकारों से कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मेरा मानना है कि हम पांच का विचार अपनाना चाहिए. हर परिवार में तीन बच्चे होने चाहिए और उनमें से एक लड़की हो, वरना दादी-चाची जैसे रिश्तों का क्या होगा.'

भराला ने कहा, 'आज समाज में केवल दो बच्चे पैदा करने की मांग उठ रही है. हालांकि, अभी ऐसा कोई कानून नहीं है, फिर भी अधिकांश हिंदू परिवार एक ही बच्चे तक सीमित हो गए हैं, जो चिंता की बात है. हिंदुओं को हम दो-हमारे एक की नीति छोड़कर हम दो-हमारे पांच की नीति अपनानी चाहिए.मंत्री ने कहा कि 'विशेष समुदाय' को दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर किसी भी सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलना चाहिए। जनसंख्या पर कानून बहुत जरूरी हो गया है.अपने बयान को लेकर भराला लगातार सुर्खियों में रहते आए हैं. इससे पहले उन्होंने किसानों को वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए 'हवन' कराने की सलाह दी थी. भराला ने कहा कि सरकार परंपरा के तहत यज्ञ करवाकर भगवान इंद्रदेव को मनाए. इंद्र भगवान बरसात कराएंगे और सबकुछ ठीक कर देंगे.


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ