Music

BRACKING

Loading...

प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने 8 करोड 10 लाख 47 हजार रूपये का निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकापर्ण किया

 
    प्रदेश के मछुआ कल्याण, मत्स्य विकास एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने शुक्रवार को मुरैना जिले के अन्तर्गत सबलगढ, कैलारस एवं जौरा के अन्तर्गत 8 करोड 10 लाख 47 हजार रूपये की लागत से विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यो का लोकार्पण किया । जिसमें कैलारस के ग्राम दीपेहरा में एक करोड रूपये की लागत से नवीन हाईस्कूल का लोकार्पण, कैलारस विकास खण्ड के ग्राम माधोपुरा में 312.03 लाख रूपये की लागत से स्टॉप डेम और जौरा के ग्राम बिस्नोरी में 398.44 लाख रूपये की लगात से स्टॉप डेम का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर सबलगढ़ क्षेत्र के विधायक श्री बैजनाथ कुशवाह, जिला कॉग्रेंस अध्यक्ष श्री राकेश मावई, कलेक्टर श्रीमती प्रियंका दास, जौरा विधायक प्रतिनिधि श्री प्रदीप शर्मा, एसडीएम श्री अकिंता धाकरे, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी, पत्रकार और गणमान्य नागरिक तथा शहरी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
ग्राम दीपहरा के एक करोड की लागत से नवीन हाईस्कूल भवन का लोकार्पण
    प्रदेश के मछुआ कल्याण, मत्स्य विकास एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कैलारस विकासखण्ड के ग्राम दीपहरा में एक करोड़ रूपये की लागत से नवीन हाईस्कूल भवन का लोकार्पण किया। जिसमें प्राचार्य, स्टॉफ, आर्ट ऑफ क्राफ्ट इंटीग्रेटिड लैब, कम्प्यूटर कक्ष, पुस्तकालय कक्ष, चार क्लास रूप एवं बालक-बालिकाओं के लिये पृथक-पृथक शौचालय बनाये गये है।
माधौपुरा में 312.03 लाख रूपये की लागत से स्टॉप डेम का लोकार्पण
    प्रदेश के मछुआ कल्याण, मत्स्य विकास एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने शुक्रवार को कैलारस विकासखण्ड के ग्राम माधौपुरा में 312.03 लाख रूपये की लागत से स्टॉप डेम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि मुरैना जिले में कई वर्षों से अल्प वर्षा के कारण खेती के लिये पर्याप्त पानी उपलब्ध न होने के कारण स्टॉप डेम की मांग लम्बे समय से चली आ रही थी। जिसे आज पूरा किया जा रहा है । जिसमें माधौपुरा, मालीबाजना, पिपरौआ ग्रामों की करीबन 202 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी। तालाब का कुल जल ग्रहण क्षेत्र 0.54, स्टॉप डेम की कुल लम्बाई 55 मीटर, स्टॉप डेम की ऊंचाई 3.5 मीटर, चौड़ाई 5 मीटर है। उन्होंने कहा कि तालाब के बनने से ग्रामीणों को सिंचाई एवं निस्तार हेतु पानी उपलब्ध होगा, इसके साथ ही पशुओं के लिये भी पीने का पानी उपलब्ध हो सकेगा।
विशनोरी 398.44 लाख रूपये की लागत से स्टॉप डेम का लोकार्पण
        प्रदेश के मछुआ कल्याण, मत्स्य विकास एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने शुक्रवार को जौरा विकासखण्ड के ग्राम विशनोरी में 398.44 लाख रूपये की लागत से स्टॉप डेम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि मुरैना जिले में कई वर्षों से अल्प वर्षा के कारण खेती के लिये पर्याप्त पानी उपलब्ध न होने के कारण स्टॉप डेम की मांग चली आ रही थी। राज्य शासन के अथक प्रयासों से ग्राम विशनोरी में स्टॉप डेम का निर्माण किया गया। जिसमें विशनोरी सहित सिमरौदा, निमांस, सिकरौदा ग्रामों की करीबन 250 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई हो सकेगी। तालाब का कुल जल ग्रहण क्षेत्र 0.79, स्टॉप डेम की कुल लम्बाई 55 मीटर, स्टॉप डेम की ऊंचाई 4.50 मीटर है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ