Music

BRACKING

Loading...

घिवरा में 27 से चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता


*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

*(नव युवा फूटबाँल क्लब द्वारा-आयोजन का द्वितीय वर्ष)*

*✍बिर्रा-जय मां डोकरीदाई की पावनधरा घिवरा में नव युवा फूटबाँल क्लब घिवरा के तत्वावधान में ज्योति स्टेडियम में 27 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक चार दिवसीय फूटबाँल मैच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।आयोजन का यह द्वितीय वर्ष है।प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 10001 ₹. व शील्ड,द्वितीय पुरस्कार 7001 ₹. व शील्ड प्रदान किया जाएगा।शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती जानकी सत्यनारायण चंद्रा(अध्यक्ष जनपद पंचायत जैजैपुर),तोशिबा आनंद लायन(युवा नेता कांग्रेस),अध्यक्षता सरपंच संतराम साहू,विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण चंद्रा, बजरंग श्रीवास, किर्तनलाल कश्यप, राजेश्वर कश्यप, छोटूदास महंत सहित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।समापन अवसर पर चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव जी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।आयोजन को सफल बनाने अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण कश्यप, उपाध्यक्ष डाकेश्वर श्रीवास, कोषाध्यक्ष महेश साहू,अखिलेश कश्यप, लव कश्यप, पप्पू कश्यप, रामरतन कश्यप, सुशील यादव, महेन्द्र कश्यप, विजय केंवट,रमेश कश्यप, विजय यादव, दुष्यंत कश्यप, तरूण कहार,कृष्णा कश्यप, भूपेन्द्र कश्यप, रत्नेश,मनोज सहित नव युवा फूटबाँल क्लब एवं समस्त ग्रामवासी घिवरा जूटे हुए हैं।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ