Music

BRACKING

Loading...

या वशिष्ठ का राष्ट्रीय टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप में शानदार प्रदर्शन (खुशियों की दास्तां) -

 
   धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में आयेजित 81 वीं केडेट व सबजूनियर राष्ट्रीय टेबिल टेनिस चैम्पियनशिप में शिवपुरी की 11 वर्षीय प्रिया वशिष्ठ ने प्रतियोगिता में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुये भारत के शीर्ष 64 खिलाडियों में स्थान सुनिश्चित करते हुए शिवपुरी व म.प्र. का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।
    प्रिया वशिष्ठ ने केडेट गर्ल्स वर्ग में प्रथम राउण्ड में अरूणाचल की राही मैत्री को व दूसरे राउण्ड में छत्तीसगढ़ की अनुष्का बड़ागे को हराकर मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया। शुभम नाहटा व कृतिका नाहटा से विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रिया वशिष्ठ के राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में शानदार खेल को देखते हुये आने वाले वर्षो में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में मैडल जीतने की उम्मीद की जा रही है।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ