एकांश पटेल खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा
जांजगीर-चांपा:- मितानिन दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को साल श्रीफल देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर मितानिन को ग्राम पंचायत भवन नरियरा में महिलाओं को सम्मानित किया मौके पर सरपंच मनहरण साहू सचिव हीरालाल सारथी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक उपाध्यक्ष डेविड रात्रे मुकेश परमार पुखराज भगत सरस्वत सुरेश साहू, जिला समन्वयक संतोषी उमेश्वरी सोनी सहोदरा साहू सावित्री महेश गणेश जी साहू उषा साहू चंदा साहू शिवकुमारी रात्रे शिवकुमारी साहू भजन भाई लक्ष्मी महेश उत्तरी बंजारे कंजन लता महेश को साल व श्रीफल से सम्मानित किया गया सम्मानित करने वालों में डेविड रात्रे ब्लॉक उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हसौद सहित अन्य उपस्थिति रहे।।
0 टिप्पणियाँ