*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*
समाज के राहुल सारथी का कहना है कि वह खुद पॉवर लिफ्टिंग का राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी है इस कारण उसे हमेशा प्लेन से बेंगलुरु, बम्बाई,दिल्ली सहित अन्य शहर जाना पड़ता है तब रायपुर से प्लेन पकड़ना समस्या मूलक हो जाता है ऐसे में हमारे शहर से ही इसकी सुविधा जरूरी है ऐसे ही समाज के राजकुमार सारथी,गणेश सोनवानी,रश्मि सारथी दिनेश सारथी और मोहन सारथी ने भी अपने उद्बोधन में बिलासपुर के लिए हवाई सेवा की आवश्यकता पर विस्तार से प्रकाश डाला।
आज के इस महाधरना में सूत सारथी समाज,बिलासपुर के श्री राजकुमार सारथी,गणेश सोनवानी, राहुल सारथी,श्रीमती अनिता सोनवानी,रश्मि सारथी,मोहन सारथी,निमेष सोनवानी,श्रीमती सावित्री सारथी, शिवांशी सारथी,सानिध्य सारथी,खुशबू सारथी, संजय सारथी, सुषमा,बबली सारथी,कंचन सारथी,डाली सारथी,आयुष सारथी,सोम,निशु,तन्नू,संजना, शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ