Music

BRACKING

Loading...

गोविंदा में श्रीमद्भागवत महापुराण का आयोजन 18 जनवरी से

*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*

*(कथावाचक-श्रद्धेय पं.संजय कृष्ण जी महाराज)*

*✍बिर्रा-बम्हनीडीह विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोविन्दा में पटेल परिवार द्वारा नवीन गृहप्रवेश के पावन अवसर पर संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण का आयोजन 18 जनवरी से किया गया है। व्यासपीठ पर कथावाचक श्रद्धेय पं.संजय कृष्ण जी महाराज (श्रीधाम वृन्दावन) के मुखारविंद से भक्ति की धारा बहेगी।यज्ञाचार्य पं. रमेश कुमार तिवारी,पं.बनवारीप्रसाद तिवारी,पं.राकेश तिवारी जी होंगें।कथा का समय दोपहर 2.30 बजे से राधे कृपा तक। कार्यक्रम इस प्रकार 18 जनवरी को कलशयात्रा-देव-आह्वान -वेदीपूजन,19 को कथा प्रारंभ-सुकदेव जन्मादि कथा,20 को कपिल चरित्र-ध्रुव चरित्र,21 को जडभरत-अजामिल कथा-भक्त प्रहलाद चरित्र,22 को समुद्र मंथन-श्रीराम-श्रीकृष्ण जन्मोत्सव,23 को बाललीला-माखनचोरी-गोवर्धन पूजा,24 को मथुरागम-गोपी उद्धव संवाद-रूखमणी मंगल (विवाहोत्सव),25 को सुदामा चरित्र-परिक्षित मोक्ष-कथा विश्राम-चढोत्री तथा 26 जनवरी को तुलसीवर्षा-यज्ञ-हवन -पूर्णाहुति-सहस्त्रधारा -विसर्जन के साथ संपन्न होगा। आयोजन को लेकर मुख्य यजमान श्रीमती रामबाई-जगन्नथिया पटेल, श्रीमती गायत्री बाई-भूवनेश्वर पटेल, श्रीमती रेणू-जागेश्वर पटेल, श्रीमती अनीता-विजय पटेल, सहित समस्त पटेल परिवार एवं श्रद्धालुजन जूटे हुए हैं।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ