Music

BRACKING

Loading...

उदघाटन मैच में सिलादेही ने गोड़ीहारी को हराया


*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*

*(आलस्टार क्रिकेट क्लब संजयनगर का)*

*✍बिर्रा-आलस्टार क्रिकेट क्लब संजयनगर बिर्रा द्वारा कालेज मैदान में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ राहूलबाबा (राजमहल),मनहरणलाल सोनवानी (पूर्व सरपंच), मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी,घासीराम पटेल,रज्जी मैथ्यू,देवसिंह,संदीप कुमार पंकज की उपस्थिति में पूजा अर्चना व फीता काट कर शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच में सिलादेही ने टांस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवरों में  52 रन बनाए। 53 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोडिहारी की टीम 35 रन ही बना सकी।इस तरह सिलादेही ने 17 रनों से उद्घाटन  मैच जीता।इस प्रतियोगिता का पहला ईनाम 20000 रू.व ट्राफी, द्वितीय पुरस्कार 10000 व ट्राफी,मैन ऑफ द सीरीज 1000 रूपये है। आयोजन को लेकर दीपक पटेल,गौतम पटेल,मनोज पटेल,संतराम,करन, राजेश प्रेमलाल, नागेश्वर,ओलेश्वर,निवेश,पंचराम सहित खिलाडीगण उपस्थित थे।कामेंट्री जितेन्द्र तिवारी व रज्जी मैथ्यू ने किया। प्रतिदिन दो-दो मैच खेला जाएगा।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ