Music

BRACKING

Loading...

नववर्ष पर प्रेम रावत जी के सदस्यों का नववर्ष मिलन समारोह संपन्न


*जितेन्द्र तिवारी & एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा*

*✒नववर्ष पर प्रेम रावत जी के सदस्यों का नववर्ष मिलन समारोह संपन्न*

*✒ बिर्रा में श्री प्रेम रावत जी का नया वर्ष में नववर्ष मिलन उत्सव प्रेम का (मानवता और शांति का संदेश) का आयोजन कंकालिन मंदिर के प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें बलौदाबाजार, उड़ीसा, सरायपाली ,जांजगीर, रायगढ़ जिले से 560 लोगों के साथ गाँव के गणमान्य नागरिको ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित के साथ हुआ। सर्वप्रथम श्री प्रेम रावत जी का संदेश प्रोजेक्टर से मानवता और शांति का संदेश दिखाया गया।उसके बाद संगीत विद्यालय हसौद के शिक्षकों ने भजन प्रस्तुत किया। तत्पश्चात बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन कु.पद्मालया निषाद (पंचधार:रायगढ़) ने और आभार बुधराम कश्यप सर ने किया।इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में संगीत शिक्षक खीकराम कश्यप, मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी, दिनेश थवाईत, विजय कुमार थवाईत, अभिराम कश्यप,तीजराम कश्यप,बैगा साहू,पिताम्बर कश्यप,भीम कश्यप,श्रीमती लक्ष्मीनदेवी-मनबोध पटेल सहित भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ