Music

BRACKING

Loading...

बिग बॉस: इस हफ्ते ये कंटेस्टेंट होगा घर से बाहर? ऐसी है चर्चा

बिग बॉस 13 का इस हफ्ते भी वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है.  इस हफ्ते भी घर से एक कंटेस्टेंट बाहर होगा

बिग बॉस 13 का इस हफ्ते भी वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है. शो में सलमान खान रश्मि, सिद्धार्थ और आसिम की क्लास लगाएंगे. वहीं इस हफ्ते भी घर से एक कंटेस्टेंट बाहर होगा.
कौन होगा घर से बाहर?

बिग बॉस के फैन क्लब के मुताबिक, शेफाली बग्गा
 इस बार शो से बाहर होंगी.
 इसे लेकर ऑफीशियल जानकारी सामने नहीं आई है
. अब इस खबर कितनी सच्चाई
 है ये कुछ समय में पता चल ही जाएगा. बता दें कि
 इस बार 6 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे.
 इनमें मधुरिमा तुली, विशाल आदित्य सिंह, शेफाली
 जरीवाला, माहिरा शर्मा,
 शेफाली बग्गा और रश्मि देसाई शामिल थे. शहनाज
गिल ने खुद को मिले
 स्पेशल पावर का इस्तेमाल करते हुए रश्मि देसाई
को नॉमिनेट किया था. 
गौरतलब है कि शेफाली बग्गा ने बिग बॉस में वाइल्ड
 कार्ड कंटेस्टेंट के तौर
 पर एंट्री ली थी. इससे पहले भी वो एक बार घर में
आई थीं. लेकिन एक महीने 
बाद ही वो घर से बाहर हो गई. फिर दोबारा मधुरिमा
तुली संग शेफाली ने एंट्री ली.
 घर में शेफाली शहनाज गिल के बहुत करीब हैं. दोनों
 में अच्छी बनती है.
 उनकी बॉन्डिंग काफी मजबूत है. शेफाली ने शहनाज
 के लिए अपने घरवालों
 की फोटो तक फाड़ दी थी. 
बता दें कि आने वाले हफ्ते में घर में कोई कैप्टेन नहीं होगा.
 टास्क रद्द हो जाने 
की वजह से कोई भी कंटेस्टेंट कैप्टेंसी का दावेदार नहीं है.
 वहीं इस वीकेंड का वार
 में सलमान खान रश्मि के लिए घर के दरवाजे खोलेंगे.
उन्हें घर से बाहर जाने
 के लिए बोलेंगे. साथ ही सिद्धार्थ और असीम को भी
जमकर खरी-खरी सुनाएंगे.