Music

BRACKING

Loading...

पांचवीं, आठवीं की परीक्षा बोर्ड पेर्टन पर आयोजित होगी

पांचवीं, आठवीं की परीक्षा बोर्ड पेर्टन पर आयोजित होगी 
- -------------------------------------
नीमच | 14-जनवरी-2020
  संचालक, राज्‍य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार प्राथमिक (कक्षा 5 वीं) व पूर्व माध्‍यमिक (कक्षा 8वीं) वार्षिक परीक्षा 2019-20 का आयोजन नि:शुल्‍क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 में भारत सरकार द्वारा किए गए संशोधन एवं मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन 2 मार्च 2019 के अनुक्रम में इस वर्ष कक्षा कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं की परीक्षाएं बोर्ड पेर्टन में (बोर्ड परीक्षा नहीं) आयोजित की जावेगी। जिसमें बोर्ड परीक्षाओं के अनुरूप ही सभी कार्यवाही की जावेगी।
       उक्‍त प्रारूप वर्तमान में केवल शासकीय शालाओं हेतु लागू किया गया है। जिसमें कक्षा 5 व 8 में प्रत्‍येक विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक लाने वाले विद्यार्थियों को अनुर्तीण माना जावेगा। उक्‍त अनुर्तीण विद्यार्थियों हेतु विशेष कक्षाओं का आयोजन कर, दो माह बाद पुन: परीक्षाओं का आयोजन किया जावेगा और इस परीक्षा में भी अनुर्तीण रहने पर संबंधित विद्यार्थियों को उसी कक्षा में रोका आवेगा। यह जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी नीमच ने दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ