Music

BRACKING

Loading...

समूह पर अनुबंध निरस्ती की कार्रवाई

समूह पर अनुबंध निरस्ती की कार्रवाई 

अलिराजपुर | 22-जनवरी-2020
 मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसके मालवीय ने पटेल फलिया ग्राम जमेरी स्थिति बाबा साईं स्वयं सहायता समूह का अनुबंध निरस्ती की कार्रवाई की है। उक्त कार्रवाई समूह द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर शाला में मध्यान्ह भोजन नहीं बनाने, मीनू अनुसार भोजन नहीं बनाने, प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं बनाने, तथा निरीक्षण दिनांक को भोजन नहीं बनाने पर की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ