Music

BRACKING

Loading...

बिर्रा थाना में शान्ति समिति की बैठक सम्पन्न


*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*

*✍बिर्रा-देश की राजधानी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीए) को लेकर भडकी हिंसा के संबंध में गांव व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने बिर्रा थाना में शांति समीति की बैठक एस.आई.दशरथ नागवंशी जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।जिसमें नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती शशिबाई चौहान, उपसरपंच श्रीमती मंजू कश्यप,जनपद सदस्य प्रतिनिधि एकादसिया साहू सहित नवनिर्वाचित पंचगण शामिल हुए।इस अवसर पर एस आई श्री नागवंशी ने कहा  कि भारत की राजधानी दिल्ली में सीए के विरोध में  हो रहे दंगे पर किसी भी प्रकार टिप्पणी वाट्सएप, फेशबुक और सोशल मीडिया के माध्यम से न करें।जिससे क्षेत्र में अराजकता न फैल पाएं।ऐसे कोई ग्रुप में यदि ऐसी भडकाऊ टिप्पणी आए उसे तुरंत डिलीट करें।बैठक में पंच सुदीप दीपक पाल व डा.राजेन्द्र गिरी गोस्वामी ने कहा कि गांव में छोटी-मोटी बातों पर शिकायत आने पर एकाएक एफआईआर दर्ज न कर आपस में मामले सुझाने की बात कही।साथ ही बडा थाना क्षेत्र होने के कारण पुलिस बल के लिए ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्ताव भेजा जाएगा।ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे।सरपंच,उपसरपंच व अन्य पंचों ने भी अपना सुझाव दिया।बैठक का संचालन मिडिया प्रभारी जितेन्द्र तिवारी ने किया।बैठक में जगदीश बंजारे,छोटेलाल केंवट,दिनेश थवाईत,किशन कश्यप,रमेश साहू,टीकाराम देवांगन,भोलाराम देवांगन, प्रधान आरक्षक एल.केशकर,गेंदराम जायसवाल, संजय उजीत,किशोर दीवान, कमलेश लहरे,जितेन्द्र कंवर,विरेन्द्र कुमार टंडन, बृजमोहन नेताम,रामकृपाल साहू,कृष्णचंद मनहर,अश्वनी जायसवाल,मनोज रत्नेश,अर्जून यादव सहित सरपंच प्रतिनिधि नंदलाल चौहान, महिला पंचगण व पंच प्रतिनिधि उपस्थित थे।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ