Music

BRACKING

Loading...

सीहोर के ग्राम मिहावरा में दोहरे हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार

45:
शिवपुरी. जिले के सीहोर थाना अंतर्गत ग्राम मिहावरा में बीते 27 फरवरी को हुए दोहरे हत्याकांड के शेष तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दोहरे हत्याकांड में फरियादी ने रिपोर्ट की थी कि आरोपी राजाभैया पुत्र नारायण सिंह परमार, अरविंद पुत्र धु्रव सिंह चौहान, निरप्रेन्द्र पुत्र प्रहलाद सिंह चौहान, रिंकू पुत्र प्रहलाद चौहान, केपी पुत्र राजा भैया परमार, रवि पुत्र ध्रुव सिंह चौहान द्वारा बागड़ लगाने के विवाद पर से जान से मारने की नियत से रायफल और लाठी डण्डों से एक राय होकर हमला किया, जिसमें गोविंद पुत्र घनश्याम बघेल एवं जनवेद पुत्र जब्बूराम जाटव निवासीगण मिहावरा की मृत्यु हो गई। पुलिस विवेचना के दौरान तीन आरोपी अरविंद पुत्र ध्रुव सिंह चौहान, निरप्रेन्द्र पुत्र प्रहलाद सिंह चौहान एवं रवि पुत्र ध्रुव सिंह चौहान को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे। थाना प्रभारी सीहोर उनि राकेश कुमार को सूचना मिली कि उक्त घटना के फरार तीन आरोपी राजाभैया पुत्र नारायण सिंह परमार, रिंकू पुत्र प्रहलाद चौहान एवं केपी पुत्र राजा भैया परमार छितरी तिराहे के पास देखे गए हैं और कहीं जाने की फिराक में खड़े हैं। पुलिस टीम ने बताए गए स्थान की घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम राजाभैया पुत्र नारायण सिंह परमार, विजय प्रताप उर्फ रिंकू पुत्र प्रहलाद चौहान एवं कृष्ण प्रताप उर्फ केपी पुत्र राजाभैया परमार निवासीगण मिहावरा का होना बताया। इन्हे अपनी अभिरक्षा में लेकर करैरा पहुंचे जहॉ एसडीओपी करैरा आत्माराम शर्मा द्वारा गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें शिवपुरी जेल भेज दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ