*एकांश पटेल & जितेंद्र तिवारी.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702*
*(रैली निकाल कर लिया आशीर्वाद)*
*✍बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत पचोरी में सरपंच पद के नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती नीरा आनंद कर्ष ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर सरपंच पद पर आसीन होने के बाद गांव में रैली निकालकर मतदाताओं और ग्रामीणों से संपर्क कर आशीर्वाद प्राप्त किया।कुल 1570 मतों में उन्हें 723 मत और अपने प्रतिद्वंद्वी श्रीमती हेमा सूरज कर्ष को 521 मत प्राप्त हुआ।इस तरह श्रीमती नीरा आनंद कर्ष 202 मतों के विशाल अंतर से जीत हासिल की।जीत के पश्चात गांव में विजय जुलूस निकालकर लोगों से आशीर्वाद लिया।*
0 टिप्पणियाँ