Music

BRACKING

Loading...

एक बार फिर बिर्रा पुलिस के हत्थे चढ़ा गांजा ब्यवसायिक - फिरत राम यादव




*बिर्रा - मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15 . 03 . 2020 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती पारूल माथुर ( भा . पु . से  . ) के दिशा निर्देश एवं श्रीमान अति . पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती मधुलिका सिंह ( रा . पु . से . ) एवं अनुविभागीय ( पुलिस ) अधिकारी डभरा श्री बी . एस . खुटिया के मार्ग दर्शन में क्षेत्र में अवैध रूप से गांजा की खरीदी बिक्री होने की सूचना पर थाना प्रभारी बिर्रा को रेड धर पकड़ करने के निर्देश मिलने पर मुखबिर को सक्रीय किया गया था । इसी दरम्यान आज दिनांक 15 . 03 . 2020 को समय 18 : 00 बजे ग्राम सेमरिया में फिरत का इस्तेमाली कोठार आरोपी फिरत राम ऊर्फ केलहा यादव पिता रूसवा यादव उम्र 65 वर्ष साकिन सेमरिया थाना बिर्रा अपने उपयोगी कोठार में अवैध रूप मादक द्रव्य गांजा का पौधा व्यवसायिक रूप से लगाकर खेती कर रहा है कि मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही किया जिसके कोठार के तलाशी दिवाल किनारे हरे रंग का 03 नग गांजा पौधा व्यवसायिक रूप से जमीन पर लगाया ( उगाया ) पाया गया । मादक द्रव्य पदार्थ गांजा वजन 920 ग्राम किमती 4600 / - रू . को जप्त कर थाना बिर्रा में अपराध क्रमांक 37 / 2020 धारा 20 ( ए ) एन . डी . पी . एस . एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही किया गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिर्रा निरीक्षक तेज कुमार यादव , उप निरी . रामगोपाल देवांगन , स . उ . नि . ललित केशकर , प्रधान आर . किशोर दीवान , आर . विरेन्द्र टण्डन , अर्जुन यादव , महिला आरक्षक सरोजनी कटकवार का विशेष योगदान रहा ।*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ