Music

BRACKING

Loading...

छत्तीसगढ़ को पीछे धकेलने वाला बजट-नरेंद्र प्रजापति , सरकार पर कसा तंज,कहा नीति और नियत दोनों ठीक नहीं


*एकांश पटेल.... खबर ए प्रेस क्लब बिर्रा 9669803702

जैजैपुर/मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा मंडल महामंत्री नरेन्द्र प्रजापति  ने इसे छत्तीसगढ़ को पीछे ले जाने वाला बजट करार दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सरकार की नीति और नियत दोनों ठीक नही है। इस बजट में युवाओं, महिलाओं, विद्यार्थियों,किसानों के लिए कुछ भी नहीं। जिन वादों के दम पर इन्होंने सरकार बनाई है अपने उन वादों से भी ये मुकरते नजर आ रहे हैं। कृषि के लिए परंपरागत बजट हर बार की तरह है कोई विशेष योजना नहीं लाई गई है। सिंचाई के लिए यह सरकार क्या करने जा रही है वह भी स्पष्ट नहीं है। वही मनोज अग्रवाल जैजैपुर ने कहा की युवाओं को 25सौ रुपये बेरोजगारी भत्ते का वादा,महिला स्वसहायता समूहों के ऋण माफी का वादा,पूर्ण शराबबंदी के वादे से भी ये मुकरते नज़र आ रहे है।यूवा नेता संजय साहू  ने कहा कि इस बजट में नया कुछ भी नहीं है। बल्कि पूंजीगत व्यय बहुत कम है। यह केंद्र पर निर्भर बजट प्रतीत हो रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ