Music

BRACKING

Loading...

महामारी फैलाने के उद्देश्य से फेके गये 100, 200,500 के नोट

महामारी फैलाने का दौर हुआ शुरू 
 अलर्ट रहना ज़रूरी 
इंदौर। जोनल अधिकारी जोन क्रमांक 17 नरेंद्र कुरील द्वारा सेट पर सूचना दी गई। झोन 17 के वार्ड क्रमांक 20 में खातीपुरा मेन रोड स्थित खातीपुरा समाज की धर्मशाला के सामने गली में कोई व्यक्ति 100 200 व 500 के 20 से 25 नोट फेंक कर चला गया है। सूचना प्राप्त होने पर अपर आयुक्त रजनीश कसेरा द्वारा जानकारी आयुक्त आशीष सिंह के संज्ञान में लाई गई। 
आयुक्त सिंह के निर्देश पर अपर आयुक्त कसेरा द्वारा उक्त घटना की जानकारी हीरानगर पुलिस को दी गई। जिसके बाद उक्त क्षेत्र के आसपास के सीएसआई को भी घटनास्थल पर भेजा गया साथ ही सबको अलर्ट किया गया कि नोटों को सेनीटाइज किए बिना कोई भी छुए नहीं ना ही हाथ लगाए। इसके बाद नोटों पर हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सेनीटाइज करने का भी काम किया गया। सीएसआई द्वारा बताया गया कि किसी व्यक्ति द्वारा कार से उक्त नोट फेंके गए हैं। हीरानगर पुलिस थाना द्वारा घटना की जांच की जा रही है!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ