Music

BRACKING

Loading...

पिछले चार माह से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने सिलादेही के ग्रामीण परेशान


*-सिलादेही- ग्राम सिलादेही में तालाब के पास पिछले चार माह से 100 केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से जनता खासा परेशान है। जहाँ देश भर में कोरोना महामारी से लोग और भी परेशान और विद्युत आपूर्ति ढप हो जाने तरह-तरह से परेशानी हो रही है,आए दिन बिर्रा सब स्टेशन में कुछ न कुछ होते रहता।बिजली आपूर्ति नहीं होने से ग्रामवासी लाकडाउन में घर पर रहकर परेशान हैं वहीं गर्मी और मच्छर से भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सूचना के बाद भी आज तक इस दिशा में कोई पहल नहीं करना समझ से परे है। सिलादेही में ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण लोग घर से बाहर निकलकर घुमने फिरने से मजबूत है। जहां देश भर में लोग कोरोना से परेशान है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि घर पर रहो सुरक्षित रहो,लेकिन विघुत विभाग कि लचर व्यवस्था से लोग खासा परेशान हैं। बिर्रा सब स्टेशन मे आये दिन व दिन हर रोज शाम होते ही डेढ से दो घंटा के लिए काट दिया जाता हैं, जिससे ग्रामीण सहित आसपास के क्षेत्र कि जनता काफी परेशान हो रहे हैं। आए दिन बिर्रा सब स्टेशन में कुछ न कुछ होते ही रहता है। बिजली आपूर्ति नही होने से ग्रामवासी लाकडाउन में घर पर रहकर परेशान है, वही गर्मी और मच्छर से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ज्यादातर हो रही है किसानों को परेशानी सहेत्तर साहू ने बताया कि पिछले चार माह सें ट्रांसफार्मर खराब हो जाने सें फसल का भी नुकसान हो सकता है। ट्रांसफार्मर खराब होने कि जानकारी ग्राम पंचायत सरपंच, जेई, ई,को देने के बाद भी तीन तीनों से अधेरे रात गुजारना मुस्किल हो गया है। लेकिन इस ओर ध्यान नहीं देने से जनता काफी आक्रोश है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ