Music

BRACKING

Loading...

JAY BHARAT ENGLISH MEDIUM SCHOOLBIRRA का आनलाईन परीक्षा परिणाम 25 अप्रैल को


✍बिर्रा- संस्था जय भारत इंग्लिश मीडियम स्कूल बिर्रा द्वारा देश में लागू लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए समस्त कक्षाओं (कक्षा - नर्सरी से आठवीं ) का परीक्षा परिणाम आनलाईन घोषित करने का निर्णय लिया गया है। विद्यालय के संचालक एस. एल. चन्द्रा द्वारा मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 25/04/2020 को शाम 04 बजे इंटरनेट लिंक👇 http://jbems.edrp.in/result  पर सभी विद्यार्थी अपना परीक्षा रोल नंबर अंकित कर परीक्षा परिणाम आनलाईन  देख सकते हैं ।

         साथ ही विद्यालय के संचालक एस एल चन्द्रा ने  सभी लोगो से घर में सुरक्षित रहने की अपील करते हुए समस्त विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

*घर में रहें सुरक्षित रहें*
आनलाईन परीक्षा परिणाम देखें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ