Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी एसडीएम ने पत्रकार से की अभ्रदता, पत्रकारों ने सौंपा ज्ञापन


 एंटी करप्शन न्यूज़ आकाश खटीक
शिवपुरी। शहर के एक पत्रकार के साथ एसडीएम द्वारा अभद्रता किए जाने का मामला सामने आया है। पत्रकारों में आक्रोश गहरा गया। ज्ञापन सीईओ एचपी वर्मा को सौंपकर एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई और तबादले की मांग की है। डॉ. रामकुमार शिवहरे बुधवार को अपनी नातिन की तबीयत खराब होने के चलते उसे ग्वालियर ले जाने की अनुमति मांगने जब एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर के घर गए उसी दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया। एसडीएम ने कहा कि मुझसे दूर रहो, तुम कोरोना फैला रहे हो। मास्क क्यों नहीं लगाया और हमें चले जाने को कहा। इस बात को लेकर मामला तूल पकड़ गया है और एसडीएम के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की जा रही है। जिस दौरान शिवहरे एसडीएम के घर गए थे उनके साथ दो अन्य पत्रकार रोहित मिश्रा और राजकुमार शर्मा भी मौजूद थे। जिनका कहना है कि एसडीएम गाली गलौच करते हुए अपनी गाड़ी में बैठे और बंगले से चले गए। घटना को लेकर पत्रकार अशोक कोचेटा, उमेश भारद्वाज, अशोक अग्रवाल, अजय खैमरिया, रंजीत गुप्ता, विजय बिंदास, योगेंद्र जैन, रिंकू जैन, रोहित मिश्रा, राजकुमार शर्मा, लालू शर्मा, मोंटू तोमर, मुकेश जैन आदि ने सीईओ वर्मा को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों का कहना है कि कलेक्टर आज कोटा बॉर्डर पर थीं इसलिए गुरुवार को उन्हें ज्ञापन देंगे साथ ही संभाग के प्रभारी मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक और पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को भी शिकायत दर्ज कराएंगे।
एसडीएम बोले-आरोप निराधार
एसडीएम गुर्जर से जब इस बारे में बात की गई तो उनका कहना था वह लगातार कार्यालय में काम कर रहे हैं। आज जैसे ही घर पहुंचे। शिवहरे घर आ गए। अंदर आते ही आवेदन मेरे चेहरे के पास करते हुए कहने लगे अनुमति दो, मैंने उनसे कहा कि थोड़ी दूर तो रहिए। सुरक्षति दूरी का पालन करिए। मास्क भी लगाइए। जिस पर वे नाराज हो गए। उन्होंने कोई आवेदन कार्यालय में नहीं दिया था। मैंने आम आदमी को भी नियमानुसार दी जाने वाली अनुमति के लिए इंकार नहीं किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ