Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी में पहली कोरोना पॉजीटिव महिला की डिलेवरी, जच्चा पॉजीटिव, बच्चा निगेटिव

 Corona positive woman gives birth to dead child in Shivpuri
.शिवपुरी। आज शिवपुरी में पहली कोरोना पॉजीटिव महिला की डिलेवरी हुई है। इस डिलेवरी के बाद चिकित्सकों को पता चला कि यह महिला कोरोना पॉजीटिव है। हांलाकि इस महिला की कोरोना रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन से पॉजीटिव आई है। इस महिला की रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों ने मासूम का भी सेम्पल लिया है। इसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।


इनका सेम्पल ट्रूनेट मशीन पर पॉजीटिव आते ही जिला चिकित्सालय में हंगामा मच गया। तत्काल महिला को प्रसूती बार्ड के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। अब इस दौरान महिला की डिलेवरी भी हो गई। जहां महिला के नवजात का भी सेम्पल लिया गया। यह सेम्पल निगेटिव आया है। बताया गया है कि मासूम को सांस लेने में दिक्कत होने पर जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया है।


इनका कहना है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ