Music

BRACKING

Loading...

ग्वालियर में बिजली बिल के लिए NGB प्रणाली शुरु /

AIMA Media - All India Media Association, Latest News, Media ...

 ग्वालियर। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा चालू माह के बिजली बिल नई बिलिंग प्रणाली नेक्स्ट जेनरेशन बिलिंग ( एनजीबी) प्रणाली से जारी किए जा रहे हैं। इस नई बिलिंग व्यवस्था में कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को नए उपभोक्ता क्रमांक एसीसीटी- आईडी दिए जा रहे हैं। इस व्यवस्था में नए और पुराने दोनों ही उपभोक्ताओं को शामिल किया जाएगा।

इसके लिए कंपनी ने उपभोक्ताओं से कहा है कि वह इस नई व्यवस्था से जुडऩे के लिए उपभोक्ता क्रमांक को नजर अंदाज न करें और इसे नोट कर लें, तभी उन्हें कंपनी की नई सेवाएं प्राप्तहो सकेगी। यही नहीं आगे की सभीसुविधाएं भी उसे नए एसीसीटी-आईडी के आधार पर ही होंगी, चाहे वह किसी तरह की कम्पलेंट हो, बिल के संबंध में जानकारी चाहिए हो या फिर बिल या मीटर ट्रांसफर करने से जुड़ी कोई भी शिकायत करना हो। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ