Music

BRACKING

Loading...

फ‍िर दहाड़े सिंधिया, बोले : मैं कमलनाथ-दिग्गी का पर्दाफाश करूंगा


मुरैना।
 जौरा की चुनावी सभा में राज्‍यसभा सदस्‍य ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कमलनाथ को बड़ा भाई और दिग्विजय को छोटा भाई बताते हुए कहा, जब चुनाव आता है ताे बड़ा भाई मैदान में आता है। जब सिंहासन आता है तो छोटा भाई कुर्सी पर और बड़ा भाई डोरी खींचता है। मैं दोनों का पर्दाफाश करूंगा।

सिंधिया ने कहा कि आजकल कांग्रेस के चेहरे से मुस्कुराहट गायब है। सिंधिया ने इमरती देवी पर कमेंट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ , पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह के अलावा पूर्व में मीनाक्षी नटराजन को लेकर टिप्पणी पर दिग्विजय सिंह पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सोच महिलाओं के प्रति ऐसी है। इमरती देवी, धूल खाते हुए सरपंच, जिला पंचायत से विधायक बनी उसके खिलाफ ऐसी भाषा। सिंधिया ने श्लोक सुनाते हुए कहा, यत्र नारायस्तु पुजंते, तत्र तमंते देवता.... जहां नारियों का सम्मान होता है वहीं देवता विराजते हैं।

हो सकता है कि इटली से भी जौरा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अाएः भाजपा प्रत्याशी सूबेदार रजौधा ने कहा कि 2018 में मैं हारता नहीं, महाराज साहब की कृपा रही कि मैं हारा, अब यह मेरे साथ हैं। रजौधा ने कहा, जौरा में कांग्रेस को कभी प्रत्याशी नहीं मिलेगा। कभी उज्जैन से कभी इंदौर से लाएंगे। ऐसा भी हो सकता है कि इटली से भी जौरा के लिए कांग्रेस प्रत्याशी अाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ