Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी , कोरोना से दो की मौत 178 नए संक्रमित,

आठ दिनों से कोरोना से मौतों का सिलसिला लगातार जारी, 16 मरीज जान गंवा चुके 
जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के साथ ही गंभीर मरीजों की मौतों का सिलसिला आठ दिनो से लगातार चल रहा है। कोविड आईसीयू में सोमवार को दो कोरोना और एक संदिग्ध मरीज सहित तीन मरीजों की जान चली गई है। हालात बदतर होते देख जिला प्रशासन ने शिवपुरी में 30 अप्रैल तक के लिए लोकडाउन व कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया है। पूरे शिवपुरी जिले में 19 अप्रैल की शाम 6 बजे से 30 अप्रैल की शाम 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी रहेगा। इस अवधि में आकस्मिक चिकित्सा को छोड़कर आमजन के आवागमन पर प्रतिबंध लगा दिया है।
कोविड आईसीयू में भर्ती कोरोना की गंभीर मरीज अनीता उर्मिल (48) पत्नी मोहन उर्मिल निवासी शिवपुरी की सोमवार की शाम 4:40 बजे मौत हो गई। नगर पालिका शिवपुरी के कर्मचारी अंत्येष्टि करके लौटे तो शाम 7:25 बजे शंकरलाल सोनी (82) पुत्र नारायण सोनी निवासी शंकर कॉलोनी शिवपुरी ने भी कोविड आईसीयू में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इससे पहले सोमवार की सुबह 7:25 बजे कोविड आईसीयू में भर्ती संदिग्ध मरीज ब्रजमोहन गोयल की मौत हो गई थी। इस तरह दिन भर में तीन मरीजों की मौत हो गई जिनमें दो कोरोना मरीज शामिल हैं। बता दें कि आठ दिन में लगातार 16 कोरोना मरीजों की जान जा चुकी है। पांच दिन के भीतर पिता-पुत्र की मौत शामिल है।
आरटीपीसीआर रिपोर्ट पहले आई, स्वास्थ्य विभाग हेल्थ बुलेटिन में देरी कर रहा
मेडिकल कॉलेज शिवपुरी द्वारा आरटीपीसीआर की 278 सैंपल टेस्ट रिपोर्ट जारी की हैं, जिसमें 121 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। लिस्ट में 43.52% लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि शिवपुरी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना काफी हद तक फैल चुका है। स्वास्थ्य विभाग रेपिड टेस्ट की रिपोर्ट रात 10 बजे तक बाद तक नहीं दे पाया। जिससे हर दिन हेल्थ बुलेटिन देरी से जारी हो पा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ