प्रदेश साहू संघ छत्तीसगढ़ के संगठन सचिव ,जिला कांग्रेस कमेटी बलौदा बाजार के जिला महामंत्री ,गो ग्रीन फाउंडेशन के संस्थापक विमल साहू ने
#१# सादगी से रचाई शादी ।।
#२# दहेज प्रथा के खिलाफ अपनी प्रतिबद्धता को सिर्फ 11 आम का पौधे को वधू पक्ष से लेकर वधु को सादगी पूर्ण कोरोना का काल में प्रशासन और शासन के गाइडलाइन के अनुसार बड़े ही सादगी से शादी रचाई ।
#३#विमल साहू की अनोखी शादी सादगी के साथ दहेज प्रथा के खिलाफ सिर्फ 11 आम पौधे लेकर समाज में सकारात्मक संदेश देने की अनूठी पहल ।
#४# अपनी विशेष गतिविधियों के कारन छत्तीसगढ़ में चर्चित रहने वाले विमल साहू ने सादगी पूर्ण ढंग से समाज को संदेश देते हुए कोरोनावायरस प्रोटोकॉल का का पूरा पालन करते हुए की शादी ।।
#५#विमल साहू बंधे परिणय सूत्र में हमशा की तरह अपनी शादी में भी सामाजिक संदेश देने का प्रयास ।।
#६#विमल साहू की शादी सामाजिक संदेश के लिए अनोखी पहल
#७#विमल साहू ने एक बार फिर लोगों का दिल हमेशा की तरह जीता सामाजिक संदेश के साथ रचाई सादगी पूर्ण शादी ।।



0 टिप्पणियाँ