*1. श्री नटराज साहू सहायक शिक्षक एल बी प्राथमिक शाला खोहा*
*2. श्री संतोष लहरे सहायक शिक्षक एल बी प्राथमिक शाला गतवा*
*3. श्री बंदे मिंज सहायक शिक्षक एल बी प्राथमिक शाला दमखांचा*
*4. श्री मेघेश देव सिंह सहायक शिक्षक एल बी प्राथमिक शाला पंतोरा*
*5. श्री अमित महिलांगे सहायक शिक्षक एल बी प्राथमिक शाला हेडसपुर*
*6.श्री इन्द्र कुमार कंवर*
*सहायक शिक्षक एल बी*
*प्राथमिक शाला गतवा*
*7. श्री हेमंत देवांगन शिक्षक एल बी पूर्व माध्यमिक विद्यालय करमा*
*👆 उपरोक्त शिक्षक*
*कोरोना ड्यूटी के दौरान संक्रमित होकर इलाज करा रहे है उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला जांजगीर चाम्पा द्वारा द्वाराउनके इलाज का खर्चा वहन करने के लिए शासन से मांग किया है। –*
*उपरोक्त शिक्षको सहित अनेक शिक्षक कोरोना ड्यूटी के दौरान कोरोना पॉजिटिव हुए है उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बसंत चतुर्वेदी, प्रांतीय संगठन सचिव विकास तिवारी, प्रांतीय संयुक्त मंत्री प्यारे लाल साहू, प्रांतीय महिला प्रतिनिधि श्रीमती सीता मिलन, जांजगीर जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, शक्ति जिलाध्यक्ष बीएस बनाफर, जिला सचिव बोधी राम साहू, विजय प्रधान, माखन राठौर, राजकिशोर धिरहि, उमेश दुबे, आशीष मिश्रा, अनिल शर्मा, बलौदा ब्लाक अध्यक्ष नरेश गुरुद्वान ने इलाज के उनके सभी खर्च शासन को वहन करने की मांग है।*

0 टिप्पणियाँ