ग्वालियर में नकली नोट के साथ एक तस्कर पकड़ा है। उसके पास वुडलैंड के पर्स और स्कूटर की डिक्की से 100, 200 के 33 नोट मतलब 4700 रुपए मिले हैं। यह नोट नकली हैं, लेकिन इनकी क्वालिटी इतनी हाई है कि एक बार तो पुलिस भी चकमा खा गई। पर ज्यादातर नोट पर एक ही सीरियल नंबर ने उसे पकड़वा दिया।
पुलिस ने इसे पुरानी छावनी तिराहा से पकड़ा है। पकड़ा गया युवक ग्वालियर के रेड एरिया बदनापुरा में किराना की दुकान चलाता है। उसका कहना है कि यह रुपए कोई उसे खुल्ले दे गया था। पर बदनापुरा की ज्यादातर लड़कियां महाराष्ट्र के नागपुर, मुम्बई में सक्रिय हैं। ऐसे में नकली नोट का नागपुर- मुम्बई कनेक्शन सामने आ रहा है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
पुरानी छावनी थाना पुलिस को खबर मिली थी स्कूटी पर सवार युवक नकली नोट लेकर शहर में खपाने के लिए जा रहा है। खबर मिलते ही पुरानी छावनी तिराहे पर पुलिस टीम तैनात कर दी गई। कुछ देर बाद ही एक स्कूटी MP07 SP-7146 पर युवक आता दिखाई दिया। उसे रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम रोहन रवि हुचिया निवासी बदनापुरा बताया। पुलिस ने जब उसके पेंट से पर्स निकलवाया तो पुलिस दंग रह गई। युवक की जेब में वुडलैंड का लेदर पर्स था। पर्स में कुछ दस्तावेज के अलावा 200 रुपए के 14 नोट मिले। इसके बाद स्कूटी की डिक्की खुलवाई तो उसमें 100 रुपए 19 नोट रखे मिले। नोटों की क्वालिटी इतनी हाई थी कि एक बार तो पुलिस को भी लगा कि गलत सूचना मिली है। यह वह आदमी नहीं है। उसके पास जो नोट थे वह असली लग रहे थे। उनकी पहचान करना मुश्किल था।
सीरियल नंबर और गांधी जी ने पकड़वा दिया
- जब पुलिस ने नोटों को बारीकी से देखा तो तीन-तीन नोट पर एक ही सीरियल नंबर डला था। यह पहली कमी थी जिसने पुलिस का संदेह यकीन में बदल दिया। इसके बाद जब नोट को लाइट्स की ओर करके देखा तो उसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधीकी की आकृति भी नजर नहीं आ रही थी। इसके बाद यकीन हो गया था यह 100 और 200 रुपए के 33 नोट नकली है। कुल रकम 4700 रुपए जब्त कर युवक को पुलिस थाने लेकर पहुंची और उससे पूछताछ शुरू कर दी।
किराना की दुकान पर कोई दे गया था
- पुलिस ने जब पूछताछ की तो पकड़ा गया युवक बोला कि बदनापुरा में उसकी किराना दुकान है। वहां बिंडल खरीदने के लिए एक व्यक्ति आया था। उसके पास 4 हजार रुपए के खुल्ले थे। मेरे पास दो-दो हजार के दो नोट थे, जो उसे देकर यह रुपए लिए थे। मुझे नहीं पता कि वह नकली नोट ठिकाने लगा गया। पुलिस को यकीन है कि युवक फेंक कहानी सुना रहा है।
नकली नोटों का मुंबई और नागपुर कनेक्शन
- बदनापुर के अधिकांश लोगों की नागपुर और मुंबई यात्रा होती रहती है। यह ग्वालियर का रेड एरिया माना जाता है। यहां की लड़कियां मुम्बई, नागपुर सहित महाराष्ट्र के कई शहरों में काम कर रही हैं। पुलिस को आशंका है कि रोहन रवि का भी कनेक्शन मुंबई और नागपुर से जुड़ा है। इसलिए संभावना है कि यह वहीं से यह नकली नोट लेकर आया होगा। फिलहाल पुलिस उसकी हिस्ट्री खंगालने के साथ उसके फोन कॉल्स की डिटेल भी खंगाल रही है।

0 टिप्पणियाँ