Music

BRACKING

Loading...

दूध डेयरी व चाट ठेले वालों सहित 62 के सैंपल टेस्ट हुए, इनमें 20% लोगों ने तो वैक्सीन ही नहीं लगी

 


कोरोना की दूसरी लहर से सबक लेते हुए अब तीसरी लहर से बचने के लिए वैक्सीनेशन पर जोर है। इसी के साथ शिवपुरी शहर के बाजार में संक्रमण फैलने से रोकने के लिए दुकानदारों से लेकर चाट ठेला और फल, सब्जी दुकानदारों की शनिवार की शाम से सैंपलिंग शुरू कर दी है। पहले ही दिन दूध डेयरी और चाट ठेले वालों के सैंपल टेस्ट लिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 62 दुकानदारों के सैंपल टेस्ट लिए, इनमें से 12 लोगों ने वैक्सीन ही नहीं लगवाई है। दुकानदारों की इस लापरवाही से शिवपुरी शहर में कोरोना संक्रमण फैल सकता है।

वैक्सीन नहीं लगवाने वालों में अधिकतकर दुकानदार ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले निकले। पूछताछ करने पर कहने लगे कि गांव में वैक्सीन को लेकर अभी भी भ्रम फैला हुआ है। लोग वैक्सीन लगने के बाद मौत होने की बात करते हैं इसलिए हमने भी वैक्सीन लगवाना उचित नहीं समझा। अधिकारियों ने वैक्सीन का महत्व समझाया और हर हाल में वैक्सीन लगवाने की हिदायत दी। बाजार में हर तरह की दुकानें लगाने वाले सारे दुकानदारों को वैक्सीन लगवाने के अलावा अब हर 15 से 20 दिन में सैंपल टेस्ट कराना होगा। सैंपल टेस्ट रिपोर्ट अपनी दुकान व ठेले पर चस्पा करके रखनी होगी। इसके बाद ही दुकानदारी कर पाएंगे। यह सख्ती संक्रमण फैलने से रोकने के लिए की जा रही है।

जिम्मेदार अफसर देरी से जागे: बाजार में दुकानदाराें की सैंपलिंग के लिए कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने दो दिन पहले ही आदेश जारी कर दिए थे। कलेक्टर के आदेश पर राजस्व विभाग के अधीनस्थ अधिकारी, स्वास्थ्य विभाग और नपा के अधिकारियों ने गौर नहीं दिया। हालांकि दो दिन बाद ट्रैफिक पुलिस ने पहल की और नपा एसआई को संग लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ सैंपल टेस्ट शुरू करा दिए हैं।

पेटीज ठेले वाला बोला-गांव में अफवाह फैली है, इसलिए वैक्सीन नहीं लगवाई

महल रोड पर पेटीज ठेले पर सुखवीर (18) पुत्र अतरसिंह जाटव निवासी सिरसौद मिला। वैक्सीन के बारे में पूछा तो कहने लगा कि गांव में अफैवाल फैली है। वैक्सीन से लोग मर जाते हैं, इसलए मैंने भी वैक्सीन नहीं लगवाई। सुखवीर को समझाया कि यदि वैक्सीन नहीं लगवाई तो अागे से ठेला नहीं लगने देंगे। हर दो से तीन सप्ताह में सैंपल टेस्ट भी कराते रहें। शाम को कुल 62 दुकानदारों के सैंपल टेस्ट हुए, जिनमें 12 को वैक्सीन नहीं लगी है।

बिना सैंपल टेस्ट कराए कोई ठेला नहीं लगने देंगे, दुकानदारों को भी आगाह कर रहे हैं

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार की शाम से हमने दुकानदारों की सैंपलिंग शुरू करा दी है। पहले दिन 62 लोगों के सैंपल हुए हैं। वैक्सीन के अलावा सभी दुकानदारों को 15-20 दिन में सैंपल टेस्ट कराने को कहा है। बिना सैंपल टेस्ट कराए कोई ठेला नहीं लगने देंगे। दुकानदारों को भी आगाह कर रहे हैं। -रणवीर सिंह यादव, थाना प्रभारी, ट्रैफिक पुलिस थाना शिवपुरी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ