बिर्रा- वृक्ष हमारे जीवन का आधार है और हम सबको अपने जीवन में एक पौधा का रोपण कर उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेकर एक पेड़ बनाएं तो हम आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ रखने कामयाब हो सकते हैं।उक्त बातें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा में इको क्लब के तहत हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी प्राचार्य एफ एल साहू जी ने कहा।इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मणीलाल कश्यप, शत्रुघन निषाद,देवचंद यादव, पत्रकार जितेन्द्र तिवारी,चित्रभानू पांडेय, राघवेन्द्र पांडेय,एकांश पटेल,संजू साहू, डॉ कुश पटेल, प्रधानपाठक संतोष यादव,केएल कश्यप, प्रमिल यादव,ननकी पटेल सहित जनप्रतिनिधि व स्कूल स्टाप उपस्थित थे। जिन्होंने फलदार आम, अमरूद, औषधीय पौधे नीम,करन, छायादार पौधा अशोक,गुलमोहर आदि का रोपण किया गया।
0 टिप्पणियाँ