Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : रोजगार मेला में 277 आवेदकों का हुआ विभिन्न कंपनियों में चयन

शिवपुरी, 17 फरवरी 2022/ प्रदेश सरकार द्वारा आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश अभियान के तहत रोजगार के माध्यम से अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाए जाने के उद्देश्य से जिला स्तर पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को शासकीय आईटीआई शिवपुरी में रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिसमें कुल 382 आवेदकों द्वारा अपना पंजीयन कराया गया और 277 आवेदकों का विभिन्न कंपनियों में चयन हुआ।

जिला रोजगार अधिकारी श्री स्वप्निल श्रीवास्तव ने बताया कि शासकीय आईटीआई शिवपुरी में आयोजित रोजगार मेला में कुल 277 आवेदक चयनित किये गये। चयनित आवेदकों में गिन्नी फिलामेंट्स मथुरा में 19 ट्रेनी, आईएफएफडी मैन्युफैक्चरिंग में 22 ड्रेसमेकर, सेल्स, टेलर, ऑल इन वन कंसल्टेंसी में 48 ऑपरेटर, रिसेप्शनिस्ट, सेल्स एक्जीक्यूटिव, आयशर अकादमी में 30 ट्रेनी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में 24 सेल्स एक्जीक्यूटिव, एलआईसी में 48 बीमा अभिकर्ता, टेरियक्स मैनपावर एंड सिक्योरिटी में 50 सिक्योरिटी गार्ड, हाउसकीपिंग, ऑपरेटर तथा ईगल सिक्योरिटी में 36 आवेदक शामिल है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ