Music

BRACKING

Loading...

गुरु जी लगा रहे गुहार, नहीं मिल रहा न्याय- ऍफ़. आई. आर. की मांग

  


जो देश के नौनिहालों को शिक्षित कर व्यवस्था की दशा और दिशा तय करते हैं, उन्हीं को कोई सुनने वाला नहीं है I व्यवस्था के आगे वह लाचार हैं। बम्हनीडीह में लाल बहादुर शास्त्री उच्चत्तर माध्यमिक स्कूल में 04.10.1989 से पदस्थ शिक्षक सुकदेव प्रसाद तिवारी न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं I ये सारा मामला  व्याख्याता (हिंदी) के पद पर पदोन्नति को लेकर है I शासकीय अनुदान प्राप्त ला.ब.शा.उ.मा.वि. बम्हनीडीह जो की शिक्षा प्रसार समिति बम्हनीडीह द्वारा संचालित है I जिसके अध्यक्ष टीमन सिंह राज, उपाध्यक्ष माधव डड़सेना एवं सचिव सुनील सराफ है I शासन के नियमानुसार वरिष्ठता सूचि के अनुसार ही पदोन्नति दिया जाता है पर समिति के अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष एवं सचिव, कनिष्ठ एवं पदोन्नति हेतु अयोग्य शिक्षक अजय कुमार डड़सेना को साठ-गाँठ एवं कूटरचना कर पदोन्नति देना चाहते है I व्याख्याता (हिंदी ) के पद पर पदोन्नति को लेकर दिनांक 22.06.2021 को गठित पदोन्नति समिति में सुकदेव तिवारी के शैक्षणिक योग्यता एम.ए. हिंदी को नहीं है ऐसा बताकर कांट-छांट किया गया है तथा माननीय उच्च न्यायलय बिलासपुर छ.ग. में लगाया गया याचिका क्रमांक WPS 3639/2015  दिनांक 13/07/2021 तक लंबित रहा पर समिति के द्वारा 22.06.21 को न्यायालयीन प्रकरण नहीं होना बताकर झूठा प्रमाण पत्र दिया गया है I उपरक्त सम्बन्ध में सुकदेव प्रसाद तिवारी द्वारा दिनांक 06/2/22 को पुलिस थाना बम्हनीडीह एवं एस.पी. ऑफिस जांजगीर में किया गया है पर अभी तक पुलिस विभाग द्वारा किसी प्रकार का रिपोर्ट दर्ज नहीं किया गया है I शिक्षक तिवारी जी का कहना है

यदि मुझे न्याय नहीं मिलेगा तो परिवार सहित मुख्यमंत्री निवास रायपुर के सामने भूख हड़ताल में बैठ जायेंगे I

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ