Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी : आगामी नेशनल लोक अदालत की प्रगति समीक्षा हेतु बैठक आयोजित

 


शिवपुरी, 17 फरवरी 2022/ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री विनोद कुमार की अध्यक्षता में आगामी नेशनल लोक अदालत 12 मार्च की तैयारियों की समीक्षा हेतु बैठक गुरूवार को आयोजित की गई। बैठक में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अर्चना सिंह, जिला न्यायाधीश श्री मनोहर लाल पाटीदार एवं विशेष न्यायाधीश उपस्थित रहे। 

इसी के साथ क्लेम प्रकरणों के अधिवक्तागण, विद्युत मंडल से संबंधित अधिवक्तागण, एवं धारा 138 एन आई एक्ट के अंतर्गत कार्यरत अधिवक्तागण विशेष तौर पर सम्मिलित हुए। जिनसे प्रधान जिला न्यायाधीश श्री विनोद कुमार द्वारा कहा गया कि पक्षकारों को अधिक से अधिक नेशनल लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के निराकरण हेतु प्रोत्साहित करें। एक अधिवक्ता ही अपने पक्षकार को उनके हित की बात समझा सकता है। 

इसी के साथ-साथ न्यायाधीशों द्वारा लगातार अधिवक्ताओं के साथ प्री सिटिंग की समीक्षा भी की गई। साथ ही विद्युत मंडल के अधिवक्ताओं से भी आव्हान किया गया कि वे अधिक से अधिक प्रकरणों को आगामी नेशनल लोक अदालत के माध्यम से निराकृत करने हेतु नोटिस जारी करना प्रारंभ करें। मीटिंग के दौरान श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा समस्त अधिवक्ताओं से आह्वान किया गया कि एनआई एक्ट के प्रकरणों पर विशेष तौर पर ध्यान दें ताकि नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का अधिक से अधिक निराकरण हो सके

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ