शिवपुरी। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी सर्वब्राहृम्ण समाज की कन्याओं का विवाह 31 मई को गांधी पार्क में बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा।
सर्वब्राहृम्ण समाज के सदस्य राजेंद्र पिपलौदा ने बताया कि इस बार शिवपुरी जिले के ब्राहृम्ण बेटा-बेटियों का विवाह पूर्ण तय से निशुलक रहेगा। पिपलौदा ने बताया कि 2 बार से कोरोना के कारण समाज का विवाह सम्मेलन नहीं हो पा रहा था। इस बार सम्मेलन ब्राहृम्ण समाज का विवाह कार्यक्रम 31 मई को बड़ी धूमधामसे गांधीपार्क में कियाजाएगा जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और कहा कि मां दुर्गा नवदुर्गा पर्व 2 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ कर दिए जाएंगे। मात्र एक रूपए वर पक्ष से 1 रूपया वधु पक्ष से लिया जाएगा। प्रत्येक जोड़े को पंडित राजेंद्र पिपलौदा एवं राज रियल एस्टेट डेवलपर्स की ओर से 40 से 50 हजार तक का सामान दिया जाएगा। वर पक्ष या वधु पक्ष दोनों में से एक को शिवपुरीजिले का निवासी होना अनिवार्य है। वर तथा वधु की उम्र 21 वर्ष से कम नहीं होना चाहिए। उम्र के लिए अंकसूची प्रमाण पत्र प्रस्तुत करनी होगी, 21 वर्ष से कम आयु के वर वधु को विवाह कार्यक्रम में सम्मलित नहीं किया जाएगा तथा ऐसे लोग संपर्क नहीं करें। 2 अप्रैल 2022 से रजिस्ट्रेशन के लिए पीएस होटल के पीछे न्यू शिव कॉलोनी पिपलौदा भवन में किए जाएंगे। मोबाइल नंबर राजेंद्र पिपलौदा 9893681949 तथा कमल उपाध्याय कार्यकारी अध्यक्ष से संपर्क करें ।
0 टिप्पणियाँ