Music

BRACKING

Loading...

रेडक्रास सोसायटी द्वारा ग्राम गुरावल में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर

By braj rawat
सैकड़ों मरीजों का परीक्षण कर बांटी गई नि:शुल्क दवाऐं, 20 मरीजों की टीबी जांच के लिए सैम्पल
शिवपुरी, 14 फरवरी 2022/ रेडक्रास सोसायटी के द्वारा ग्राम गुरावल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यहां सैकड़ों ग्रामीणजन मरीजों को मौजूद चिकित्सकों की टीम के द्वारा देखा गया। 50 से अधिक मरीज यहां इस शिविर में टीबी के पाए गए जिनमें से सैम्पल भी लिए गए और इनका उपचार भी स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में संस्था के द्वारा कराया जाएगा ऐसा ग्रामीणजनों को आश्वासन दिया गया।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ.पवन जैन के द्वारा शिविर के लिए उपयोगी दवाइयां प्रदाय की गई जिनका नि:शुल्क शिविर में आए हुए मरीजों को वितरण किया गया। 
इस दौरान रेडक्रास सोसायटी के वॉईस चेयरमैन आलोक एम.इंदौरिया ने इस शिविर के माध्यम से अपनी बात रखते हुए कहा कि मन को शांति है कि हम समाज के लिए कुछ कर पा रहे है, रेडक्रास सोसायटी अब ग्राम के भ्रमण एवं जागरूकता के लिए निकले। इस दौरान उपस्थित ग्रामीणजनों को सफाई एवं निरोगता और नशा मुक्ति के लिए जागृत भी किया गया। रेडक्रास सचिव समीर गांधी ने कहा कि हम आभारी हैं सीएमएचओ डॉ.जैन और उनकी पूरी टीम के जिनका अनन्य सहयोग रेडक्रास संस्था को मिला। श्री गांधी के द्वारा नशा मुक्ति और स्वच्छता को लेकर भी उद्बोधन दिया गया। सदस्य राकेश शर्मा के द्वारा सभी ग्रामवासियों को कोरोना बचाव हेतु मास्क वितरित किए गए और अंत में रेडक्रॉस के द्वारा सभी डॉक्टर्स और चिकित्सीय स्टाफ को शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। यहां बीएमओ डॉ.जादौन भी पहुंचे।
इस स्वास्थ्य शिविर में उपस्थित डॉ.जादौन, डॉ.जैन एवं अन्य चिकित्सक, आशा कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों का रेडक्रॉस के सदस्यों के द्वारा शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान रेडक्रास संस्था के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण भी शिविर में मौजूद रहे। शिविर के संयोजक रवि गोयल मुकुंद मेडीकल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ