Music

BRACKING

Loading...

MP : संत रविदास जयंती की तैयारियों को लेकर राजस्व एवं परिवहन मंत्री ने किया निरीक्षण

 संत शिरोमणि रविदास जी का सपना करेंगे साकार : गोविंद सिंह राजपूत


संत शिरोमणि गुरु रविदास जी महाराज का सपना था कि समाज में हर व्यक्ति को सम्मान मिले, जीवन स्तर सुधरे, समान अधिकार मिले। उनके इस सपने को हम सब मिलकर पूरा करेंगे। यह बात राजस्व एवं परिवहन मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत ने रविवार को सुर्खी में गुरु रविदास जयंती की तैयारियों के निरीक्षण के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मूल मंत्र है कि "सबका साथ-सबका विकास" इसमें सभी के लिए समान स्थान और अधिकार हैं।

मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र में इस बार संत शिरोमणि रविदास जी महाराज की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसकी सारी व्यवस्थाएँ हमारी तरफ से संत श्री रविदास जी महाराज के लिए समर्पित रहेगी। श्री राजपूत ने कहा कि क्षेत्रवासियों की माँग पर सुरखी विधानसभा के हर ग्राम में संत शिरोमणि रविदास जी महाराज का मंदिर बनवाया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ