Music

BRACKING

Loading...

20 जून को धूमधाम से निकाली जाएगी रथ यात्रा

रथ तैयार करते हुए समिति के सदस्य

बिर्रा-आषाढ शुक्ल पक्ष की द्वितीया को आज धूमधाम से रथयात्रा निकाली जाएगी। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बिर्रा नगर युवा रथयात्रा समीति कहार मोहल्ला से धूमधाम से रथ यात्रा निकलेगी। रथ को सजाया जा रहा है। रथयात्रा कमेटी के छतराम कहार ने बताया कि 20 जून को धूमधाम से जगन्नाथ मंदिर से किर्तन भजन करते हुए कहार मुहल्ले में रथ पर विराजमान किया जाएगा। कीर्तन मंडलियों के साथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस अवसर पर जितेंद्र तिवारी ने बताया कि रथ यात्रा की तैयारी अंतिम चरण में है। बलराम कश्यप ने बताया कि रथ यात्रा को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। रथ को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है। यहां की रथयात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। इस अवसर पर किर्तन मंडली के सदस्य सौखीलाल पटेल,चेतन प्रताप सिंह, प्रतीक प्रताप सिंह, बलराम कश्यप, लक्ष्मी आदित्य, कमला प्रसाद, तरुण कहार, गनपत कहार, जगेश्वर कहार, साधु साहू, छतराम कहार,महेश राम साहू,खदा कहार,विजय थवाईत,दूजराम, बरतराम आदित्य,सखाराम, संतोष कुमार कहार,ध्रुव,अमन, मोहित,कुलकीत साहू, जगराम पटेल, रसाराम,मसतराम ,खोरवा पटेल, लक्ष्मण पटेल, प्रदीप कहार, जगदीश कहार, लक्ष्मी प्रसाद, अमन आदित्य, तुका साहू, राजकुमार कहार, दुर्गेश कहार सहित समस्त ग्रामवासी जुटे हुए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ